देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत ढहने का मामला सामने आया है। जबकि इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, अब तक एक घायल को मलबे से निकाला गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भेजा गया है।
![Delhi Me Building Giri, Delhi me Building girne se kayi dabe, Bihar news, Bihar lettest news, Bihar khabar, Bihar hindi news, Bihar update, Bihar samachar, Bihar lettest news, Bihar big breaking,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2021/09/Sabji-mandi-ilake-me-kayi-logon-ke-dabe-hone-ki-ashanka.jpg)
वहीं, हादसे की वजह से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इस वक्त मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे की सूचना नगर निगम को भी दी गई है। इसके अलावा मौके पर दमकल की कई गाडियां मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि अब तक एक घायल को रेस्क्यू किया गया है, लेकिन मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं। हम आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं, जिस समय हादसा हुआ, उस समय अंदर कई मजदूर थे। वहीं, बिल्डिंग के संकरी गलियों में होने के कारण दमकल विभाग को भारी मशीनरी के परिवहन ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल मैनुअली चलाया जा रहा है।