दिल्ली से कटरा सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत नवरात्रों से चलेगी। ट्रेन के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं और क्लीयरेंस भी मिल चुकी है। इसका शेड्यूल भी बन चुका है। ट्रेन सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। चूंकि यह ट्रेन कटरा जाएगी और इसमें वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु सवार होंगे, इसलिए मेन्यू में नॉनवेज नहीं होगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि यह वंदेभारत ट्रेन पहले से अधिक आरामदायक होगी। दिल्ली से वाराणसी चल रही ट्रेन में कई खामियां थीं, जिन्हें इस ट्रेन में दूर कर दिया गया है। सबसे बड़ी परेशानी सीटों को लेकर थी, जो आरामदायक नहीं थीं। इसके अलावा गेट भी खुलने-बंद हाेने में फंस रहे थे। वहीं, पेंट्री में ओवन छोटा होने की वजह से खाना गर्म नहीं हो पाता था। इस ट्रेन में सभी खामियों को दूर कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमेन वीके यादव ने बताया कि जल्द ही इसका किराया फाइनल कर दिया जाएगा और तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
चार साल में मांग पर चलेंगी ट्रेन, खत्म होगी वेटिंग| रेलवे दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रूट पर अगले चार साल में ऑन डिमांड ट्रेन चलाना शुरू करेगा। इस वजह से इन दाेनों रूट पर वेटिंग खत्म हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव के मुताबिक 2021 तक डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के बनने बाद मेन लाइन पर ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चल सकेंगी।
टेंडर कमेटी की अापत्ति की वजह से आईसीएफ चेन्नई में इस वर्ष एक भी वंदेभारत ट्रेन का उत्पादन नहीं होगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि टेंडर नवंबर 18 में निकाले गए थे और मार्च 19 में खुले। इसमें 8 कंपनियां शामिल हुईं, नियम और शर्तों के अनुसार केवल एक ही कंपनी क्वालीफाई कर पाई। अक्टूबर में दोबारा टेंडर में कई कंपनियां आईं। जनवरी में काम अवार्ड कर दिया जाएगा। 2022 तक 40 ट्रेन सेट का प्रोडक्शन किया जाएगा।