किसी अभिनेत्री का जेएनयू जाना इतना ज्यादा नुकसान कर सकता है यह उस फिल्म के एक्टर डाइरेक्टर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा । यह फिल्म दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से यह फिल्म खूब चर्चा में रही लेकिन उसका फायदा फिल्म को नहीं मिला।
बता दे ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ के रिलीज होने के बाद ‘छपाक’ ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर गई है और यह इस तरफ साफ़-साफ़ इशारा कर रही है कि छपाक दर्सकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
अगर फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो करीब 35 करोड़ है जबकि इस फिल्म को बनाने में पुरी लागत 42 करोड़ है। छपाक का बजट 23 करोड़ का है लेकिन इसके प्रमोशन में 20-22 करोड़ का खर्च आया है इस तरह कुल लागत 45 करोड़ के आसपास है । इस तरह ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है।
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
ओपनिंग डे पर दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 4 करोड़ 77 लाख रुपए का बिजनेस किया था। शनिवार को फिल्म ने कमाए थे- 6 करोड़ 90 लाख रुपए। रविवार को फिल्म ने कलेक्ट किए- 7 करोड़ 35 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 2 करोड़ 35 लाख रुपए। मंगलवार को छपाक का कलेक्शन रहा- 2 करो़ड़ 55 लाख रुपए। गुरुवार को 1 करोड़ 85 लाख रुपए। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हुई 28 करोड़ रुपए 38 लाख रुपए।
फिल्म ट्रेड पंडितों को कहना है कि फिल्म फ्लॉप रही । लेकिन दीपिका के लवर्स ये मानने को तैयार ही नहीं, उनका कहना है कि ऐसा कैसे । फिल्म नहीं कमा सकी तो नहीं कमा सकी लेकिन फ्लॉप कैसे हो सकती है ।