नीधी कुमारी
देश में कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है । लॉकडाउन की वहज से सबों को अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने का आदेश है । किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर रोक है इसके बावजूद इसके लोग इसका सख्ती से पालन नही कर रहे हैं ।
खबर है कि 22 मई को दिल्ली के ओखलाधाम में अवस्थित शनि धाम मंदिर में एक धार्मिक समारोह आयोजित किया गया । इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लॉक डाउन के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाई गई । सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही रही है इस धार्मिक समारोह की कुछ तस्वीरें जिसे देखकर इस मामले में शनि धाम मंदिर के मुख्य पुजारी दाती जी महाराज और अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया गया है ।
जांच के दौरान यह पता चला कि शनि धाम मंदिर के मुख्य पुजारी दाती जी महाराज के साथ कुछ लोगों ने 22 मई को शाम के लगभग 7:30 बजे मंदिर में एक समारोह का आयोजन किया था । इस समारोह में न केवल लॉकडाउन का उल्लघन हुआ बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ भी उड़ाई गई । मैदान गढ़ी थाने में दाती जी महाराज और अन्य लोगों के खिलाफ के केस दर्ज कराया गया है । उन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/34 डीडीए के अधिनियम के 54 B और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 लगाकर उन पर कार्रवाई की गई है ।