प्रभावित गाड़ियां : अप लाइन पर (3) 13010, 18624, 12311, डाउन लाइन पर (8) : 12310, 13308, 13330, 12322, 22840, 12314, 22812, 12876
समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर एवं दरभंगा रेल खंड पर किशनपुर एवं राम भद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास जमीन धंसने के कारण तटबंध बह जाने के कारण ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है
प्रभावित गाड़ियां : 15284 दरभंगा में 5:59 से 13185 मुक्तापुर में 5:50 से 19166 दरभंगा में 5:55 से 15283 रुसेराघाट में 6:26 से 15212 समस्तीपुर में 5:32 से खड़ी है।
पटना। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या -12 के पाए के पास मिट्टी धसने को लेकर ट्रेनों का परिचालन शनिवार को फिर से बाधित हो गया है। रेल प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इसके अलावा अधिकतर ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर परिचालित की जा रही है।
पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक बारिश की पानी मे डूबा है, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है। दस में से दो ही प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई हैं। पटना जंक्शन पर कई पंप्स लगाकर रेल ट्रैक का पानी निकालने की कवायद जारी है।
रेल ट्रैक पर पानी जमा होने का सीधा असर भगलपुर की ट्रेनों पर पड़ा है। कोई भी ट्रेन भगलपुर की पटना रिसीव नहीं कर रहा है। विक्रमशिला दानापुर में खड़ी है। गरीब रथ भी खड़ी है। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी जमालपुर में खड़ी है।। ब्रह्मपुत्र मेल भागलपुर, अपर इंडिया सुल्तानगंज में रुकी है।
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आरा-सासाराम एवं पटना-बक्सर रेल खंड पर जगह जगह भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है। जिससे रेल खंडो पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव होने के कारण रेलवे आरा-सासाराम रेल खंड पर लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन 30 सितंबर तक रद्द रखने की घोषणा पहले ही कर चुका है। किंतु पटना रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह में रेलवे ट्रैक पर जल जमाव होने की खबर मिलने के बाद इस मुख्य रेल मार्ग पर भी ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है।
सभी ट्रेनों को नियंत्रित गति के तहत पटना भेजा जा रहा है। आलम यह है कि आरा से पटना तक का सफर करने से करने में 3 घंटे का समय लग जा रहा है। ऐसे में शनिवार की सुबह से ही आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों की लेट लतीफी से हलकान हो रही है।
इस संबंध में आरा रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार ने बताया की पटना रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर वाटर लैगिंग होने के कारण सभी ट्रेनों को नियंत्रित गति से भेजा जा रहा है। जिसके चलते पटना पहुंचने में 3 घंटे का समय लग रहा है।
भारी बारिश से जमीन धसने के कारण धनबाद मंडल के दिलवा- नाथगंज पर अप लाइन पर 2.45 से 4.30 बजे तक एवं डाउन लाइन पर प्रातः2.45 बजे से 06:30 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा।