पिताजी पान की दुकान करते थे । और अपने बेटे को इंजिनियर बनाने का सपना देखते थे । बेटे भी अपने पापा के सपने को पुरा करने के लिये जी-जान से मेहनत किया करता था । नतीजा मिला और बेटे ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा में पुरे छत्तीसगढ़ में टॉप करके पापा के सपने को पुरा करने की तरफ एक कदम बढ़ा दिया ।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले टीकेश वैष्णव आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. मुंगली निवासी टीकेश वैष्णव ने मंगलवार को जारी हुए बोर्ड रिजल्ट की 12वीं क्लास में पहला स्थान किया. उन्होंने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र टीकेश के पिता शिव कुमार वैष्णव की मुंगेली से पांच किलोमीटर दूर पान की दुकान है. टीकेश के पिता करीब 30 साल से पान की दुकान चला रहे हैं और इसी से घर का गुजारा होता है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं क्लास में टॉप करने के बाद टीकेश ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मैंने अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास किया. आम बच्चों की तरह ही पढ़ाई की. कोई शेड्यूल फिक्स नहीं था. बस स्कूल के बाद जब टाइम मिलता था पढ़ लेता था. जब टीकेश से पूछा गया कि वो क्या बनना चाहते हैं तो बिना देर किए उन्होंने तपाक से जवाब दिया, मेरा सपना इंजीनियर बनने का है.