मुगेंर वासियों को आज नीतीश कुमार ने एक बेहतरीन सौगात दिया है । ज्ञात हो कि 96 एकड़ मे दो अरब 31 करोड़ 83 लाख 32 हजार रुपये की लागत से देश का दूसरा व बिहार का पहला वानिकी महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है। राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में 105 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर चुकी है। वानिकी कॉलेज का भवन पूरी तरह भूकंपरोधी बनाये जाएंगें । इसी कॉलेज के बगल से मुंगेर गंगा नदी पर बने रहे रेल सह सड़क पुल का एप्रोच पथ गुजरेगा ।
वहीँ 73 करोड़ की लागत से बने इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी किया। आपको बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने पोलो मैदान से लोगों संबोधित किया। आपको बता दें कि इसको लेकर प्रशासन ने हर तैयारी बेहतरीन तरीके से की थी।
मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे हेलीकॉप्टर से सफियाबाद स्थित एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने वीवीआईपी और स्थानीय नेता से मुलाकात की। इसके बाद पुलिस केंद्र के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री पोलो मैदान पहुंचे थे। जहां वानिकी महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद उन्हें सभा को संबोधित किया।
सभा में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे। इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा कई मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्य और कई विभाग के प्रधान सचिव मौजूद रहे।