हवाबाज मीडिया ने यह विशेष पोस्ट आप सबों को कोरोना वायरस के पल-पल की अपडेट के लिये बनाया हे । भारत में कोरोना की क्या स्थिति है । कितने मौते हुई है । और कितने लोग वर्तमान में संक्रमित है । सबकी पल पल की रिपोर्ट ।
29-08-2020
महामारी कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या 62635 हो गई है ।
भयावह लिस्ट पर नजर डालें तो यह संख्या दुनिया में किसी एक देश में मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर है ।
अमेरिका में कोरोना के कारण एक लाख 85 हजार लोगों की जान जा चुकी है, दूसरे नंबर पर फिलहाल ब्राजील है ।
कोरोना के कुल केसेज में दुनिया में तीसरे नंबर पर आने के बाद भारत अब मौतों के लिहाज से भी इस स्थान पर पहुंच गया है। अनचाहे रेकॉर्ड के मामले में पहले तीसरे नंबर पर मेक्सिको था, जहां 62594 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर, अब भारत में मरने वालों की संख्या 62635 गई है, जो मेक्सिको से अधिक है। अभी इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है।