साक्षी
इंटरनेट जब से आया है तब से हमारा जीवन बहुत ही आसान हो गया है, चाहे पढ़ाई के मामले में या पुराने दोस्तों के साथ संपर्क जोड़ने में, या कठिन काम को मिनटों में करने में। अगर हम इंटरनेट का इतिहास देखे तो इसका आविष्कार सन 1960 में हुआ और सन 1983 से चालू हुआ, जो कि आगे चल कर मॉडर्न इंटरनेट बना।
पर अभी 3-4महीने से जो स्थिति है पूरे विश्व की उसमें इंटरनेट ही एक मात्र सहारा है, काम का, पढ़ाई का, एंटरटेनमेंट का और बहुत सारी चीजों का। इस कोरोना काल में इंटरनेट बहुत ही सद्युप्योगी चीज है। जहां लोग घरों में कैद हर चीज से गुमनाम जिंदगी जी रहे थे उस समय इंटरनेट ने कई लोगों का मन बहलाया। अभी तक फिलहाल शहर के जीवनी को बयान किए हम पर इंटरनेट सिर्फ शहर ही भी बल्कि गांव के लोगों के लिए भी बहुत ही उपयोगी चीज है।
बाकी लोग सोचते कि गांव के लोग अनपढ़, कम पढ़े लिखे वाले वह क्या जाने इंटरनेट का इस्तेमाल करना, पर यह सबकी गलत फहमी है। जबसे यह कोरोना काल आया है तबसे सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी इंटरनेट कि एक अलग ही दुनिया बन गई है। जहां मंदिर, तीर्थस्थान सब बन्द है , लोग अपने अपने फोन में भक्ति गीत सुनते। पहले बहुत कम लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन थे पर अब तो लगभग सारे जनसंख्या के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और इस्तेमाल भी करते इंटरनेट के साथ ।
इस कोराना काल में बहुत से गांव के स्कूल, कॉलेज के बच्चे है जिनकी पढ़ाई बंदी के कारण रुकी हुई थी पर इंटरनेट के माध्यम से यह कमी भी पूरी हो गई। गांव में भी बहुत से बच्चे फोन और इंटनेट के मदद से पढ़ाई करते, ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करते। सबसे खास बात यह है कि गांव में औरतें जब लाइट कट जाती तो इंटरनेट के माध्यम से फोन पर सीरियल्स देखती दिन के समय पर। वॉट्सएप, फेसबुक जैसे एप के माध्यम से गांव के लोग दुर शहर में फसे अपने परिवार वालों से बात कर पाते इस कठिन परिस्थिति में भी। इंटरनेट के आने से ग्रामीण इलाकों में बहुत फायदा हुआ जैसे अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन आवेदन दिए जाते। सरकारी योजना के लिए दुर और लंबे लाइन में अब कम खड़े रहना पड़ता क्योंकि अब यह सारे काम भी ऑनलाइन शुरू हो गए है , किसान भी सारी खेती की डिटेल्स रखते और बहुत से नई चीजें वह इंटरनेट पर देख कर सीखते। इंसान अगर चीजों का इस्तेमाल सही रूप से करे तो वह चीज उसके लिए बहुत ही उपयोगी होगी।इंटरनेट के माध्यम से ही अब हर जगह विकाश तेज़ी से हो रहा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में और आने वाले समय में इंटरनेट की और एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बहुत डिमांड बढ़ेगी , ग्रामीण क्षेत्रों में भी।