कोविड-19 के केसे दिन प्रतिदिन भारत में बढ़ ही रहे है। इस बीच केंद्रीय स्वस्थ मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के और से कोविड-19 के केसे का आंकड़ा बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7964 नए मामले सामने आए और एक ही दिन में 265लोगों की मौत भी हो गई। देश भर में कोविड-19 का मामला अब 1,73,763 हो गया है जिनमे से 86,422 पॉजिटिव है और 82,370 मरीज ठीक हो चुके।पूरे देश में अब तक 4971लोगों की मौत हो चुकी और देश में स्वस्थ होने वालों की दर 42.89%है।
इससे यह बात साफ स्पष्ट हो रहा कि बीते एक हफ्ते में करीब 50 हजार नए केस सामने आए। देश का लगभग हर राज्य अब इस वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका।