इधर चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो रहा है और उधर भाजपा वाले एक एक करके कांग्रेस से उनका नेता छिनने में लगे हैं । पहले पटेल को अपना बनाया और अब नेहरू मेमोरियल को भी कांग्रेस मुक्त कर दिया गया है । नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) सोसायटी का मंगलवार को नए सिरे से गठन किया गया है। इस सोसायटी में पहले से मौजूद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और कर्ण सिंह को हटा दिया गया है।
सोसाइटी का पुनर्गठन करते हुए इसमें टीवी पत्रकार रजत शर्मा, गीतकार प्रसून जोशी और राज्यसभा सदस्य स्वप्नदास गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार ने नेहरु स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (NMML) सोसायटी का पुनर्गठन किया। मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष होंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे।
इस नई गठित सोसायटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर, वी मुरलीधरन और प्रह्लाद सिंह पटेल के अलावा आईसीसीआर अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, प्रसार भारती अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश आदि शामिल हैं।
आदेश के अनुसार, अन्य सदस्यों में अनिर्बान गांगुली, सच्चिनानंद जोशी, कपिल कपूर, लोकेश चंद्र, मकरंद प्रान्जपे, किशोर मकवाना, कमलेश जोशीपुरा, रिजवान कादरी शामिल हैं।
आदेश में कहा गया है कि इन सभी सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होगा। इससे पहले केंद्र ने सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाने का विरोध करने वाले चार सदस्यों को हटाकर उनकी जगह टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा सांसद विनय सहस्रबुद्धे, आइजीएनसीए के चेयरमैन रामबहादुर राय को सोसायटी का सदस्य नियुक्त किया था।