अगर आप पादने के शौकिन है तो आईये गुजरात। यहाँ के एक रेस्तरां के मालिक आपको अपने रेस्तरां में पादने के लिये बुला रहा है । जी हाँ आप सही सुन रहे हैं । आईये पादिये और इनाम ले जाइये ।
आपने गलत नहीं पढ़ा । सूरत के इस रेस्तरां में पादने का कम्पटीशन होने जा रहा है । अंग्रेजी में Fart Competition. और पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिया जाएगा ।
कैटेगरी नंबर 1 – लम्बी पाद
कैटेगरी नंबर 2 – आवाज़ वाली पाद
और कैटेगरी नंबर 3 – सुरीली पाद
अब तक इस कम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है । आयोजनकर्ता यातिन संगोई ने बताया है कि अभी भी इसमें हिस्सा लेने के लिए कम्पटीशन चल रहा है ।
नियम क्या हैं?
हरेक प्रतिभागी के पास 60 सेकंड का समय होगा । प्रतिभागी जजों के सामने जाएगा । और पादेगा । जजों में एक डॉक्टर भी है । संगोई ने बताया है कि हम भारत के सबसे अच्छे fartist (जिसका फौरी अनुवाद भारतीय दोस्ताना भाषाओं में “पद्दन, पद्दू, पादराज, पादशाह, पादकार, पदोड़ा, पदना या पदक्कड़” हो सकता है) की खोज कर रहे हैं । उन्होंने कहा,
“ऐसे कम्पटीशन दूसरे देशों में आयोजित रहते हैं. ये पहला मौक़ा है, जब देश में ऐसा कंटेस्ट होने जा रहा है. कोलकाता, दिल्ली, और जयपुर जैसी जगहों से भी इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन आ रहे हैं.”
जीतने वालों को कैश प्राइज मिलेगा और ट्राफी भी मिलेगी, लेकिन अभी इस प्रतियोगिता के प्रायोजकों का इंतज़ार किया जा रहा है । आयोजक गंभीर हैं और बाकायदा फेसबुक पेज बनाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । और काफी कम समय में यह प्रसिद्ध भी हो रहा है । अब तक 200 लोगों ने रजिश्ट्रेशन भी करवा लिया है । अब बस इंतजार है कि कौन होगा सबसे बड़ा पद्दकर ।
क्या है पाद
पाद एक प्राकृतिक क्रिया है । खाते समय जब ज्यादा हवा पेट में चली जाती है तो आप पादते हैं । या खाने को पचाने की क्रिया में जो गैस पेट में बनती है, तो भी शरीर उस गैस को बाहर छोड़ती है । जिससे की आदमी पादता है ।