केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults dot nic dot in पर की है । बता दें कि इससे पहले बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को जानकारी दी थी कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 2021 की घोषणा अगले सप्ताह में की जाएगी, जिसके बाद कल सुबह से रिजल्ट का इंतजार हो रहा था और बाद में बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह की जाएगी।
बता दें कि को’रोना म’हामारी की दूसरी लहर की वजह से इस बार सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसी वजह से इस बार सीबीएसई की तरफ से वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम घोषित किए जा रहे हैं।
सीबीएसई ने बताया है कि कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 को कई वेबसाइटों पर देखा जा सकता है। बोर्ड परिणाम घोषित होने से पहले ही पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके सीबीएसई 10वीं बोर्ड को छात्रों को शुभकामनाएं दी है।