सुशांत सिंह राजपूत मामले में राज्य सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. अब केंद्र ने भी इसे मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है और सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी भी दे दी है. अब मामला कोर्ट के पास विचाराधीन है.
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रॉय ने कहा कि सुशांत टैलेंटेड कलाकार थे और उनकी मौत अनयूजुअल परिस्थिति में हुई है. क्या इसमें कोई क्रिमिनलिटी शामिल है ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि सब इसे हाई प्रोफाइल केस के तौर पर देख रहे है लेकिन हम कानून के हिसाब से ही चलेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार जवाब दे. हम तय करेंगे कि मामले की जांच कौन करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी जानकारी दी गई कि रिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा मांगी गई. जिसका सुशांत के पिता ने विरोध किया है. कहा रिया को किसी भी तरह से राहत नहीं मिलनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार के पुलिस अधिकारी को क्वारंटाइन करना सही मैसेज नहीं देता. वो भी तब जब केस में मीडिया की रुचि हो. महाराष्ट्र सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सब कुछ प्रोफेशनल तरीक़े से हो.
केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एक पक्ष चाहता है कि बिहार पुलिस जांच करे तो एक पक्ष चाहता है कि मुंबई पुलिस ही जांच करे. ऐसे में केंद्र खुद ही जांच करेगा ताकि कोई सबूत नष्ट न हो. तुषार मेहता ने कहा कि अब CBI को इस मामले की जांच सौप दी गई है. लिहाजा अब महाराष्ट्र पुलिस कुछ न करे क्योंकि वो सबूतों को नष्ट करने के दायरे में आएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कारण दाखिल कर कोर्ट को संतृष्ट करे कि उन्होंने इस मामले में प्रोफेशन काम किया है.
महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि बिहार पुलिस का एक्शन राजनीति से प्रेरित है. सीआरपीसी के तहत सिर्फ मुंबई पुलिस जांच कर सकती है. महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध किया. हालांकि, इस मामले में सुशांत के पिता के वकील ने दलील देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने सुशांत के शरीर को नीचे उतारा था (फांसी से) उसे मुंबई पुलिस ने हैदराबाद जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या किया है?
सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब देने को कहा. यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी.
बता दें कि पिछले दिनों सुशांत के पिता ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम सुशांत मामले की जांच कर रही है. लेकिन बिहार पुलिस की टीम जो आईपीएस अफसर विनय तिवारी के निर्देशन में काम करने वाली थी, उसे मुंबई पुलिस बार-बार व्यवधान पहुंचा रही है. यहां तक कि एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन भी कर दिया गया है. इसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी
सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब देने को कहा. यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि पिछले दिनों सुशांत के पिता ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम सुशांत मामले की जांच कर रही है. लेकिन बिहार पुलिस की टीम जो आईपीएस अफसर विनय तिवारी के निर्देशन में काम करने वाली थी, उसे मुंबई पुलिस बार-बार व्यवधान पहुंचा रही है. यहां तक कि एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन भी कर दिया गया है.