कोराना वायरस । जिससे चीन आक्रांत है । दुनिया भर में इसको लेकर तरह तरह के भ्रांतिया और इलाज फैलाये जा रहे हैं । कई तरह के दावे किये जा रहे हैं इसके इलाज को लेकर ।
तरह तरह के दावों के बीच एक दावा ये भी आया है कि भांग या वीड चीन से फैले नए तरह के कोरोनावायरस को मार सकता है और इसके इस्तेमाल से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को बचाया जा सकता है। इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री भी शामिल हैं।
विवेक रंजन ने अपने ट्वीट में कहा है,
“दुनिया की बहुत सी समस्याओं का समाधान भारत में है। जब तक आप हमारी प्राचीन विद्या का उपहास करत रहेंगे, तब तक आप उन्हें नहीं पा सकते। भांग का पौधा जादूई होता है। 80 के दशक के मध्य तक इसे सरकार द्वारा बेचा जाता था। राजीव गांधी और पश्चिमी फार्मा कंपनियों की वजह से इसे बुरा नाम मिला।”
Solution to a lot of world’s problems lie in India. But you can’t find them as long as you ridicule our ancient wisdom.
Cannabis is a magic plant. Till mid-80s it was sold by Govt. Because of Rajiv Gandhi and western Pharma companies it got bad name.
Make cannabis legal. pic.twitter.com/qrwynpT6IW
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 8, 2020
सही या गलत?
सबसे पहले आपको ये बता दें कि दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर अभी भी 2019-nCoV के इलाज के तरीकों का पता लगा रहे हैं। शोधकर्ता वायरस के इस संभावित खतरनाक स्ट्रेन को समझने के शुरुआती चरणों में हैं, जिससे इंसान पहले कभी संक्रमित नहीं हुए। वैक्सीन विकसित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन एक नए टीके को वास्तविक उपयोग में आने में कई महीने या साल भी लग सकते हैं।
कुछ मामलों में, एचआईवी, फ्लू या इबोला के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली एंटीवायरल दवाओं से कुछ सुधार देखा गया। लेकिन विशेषज्ञ अभी भी इन्हें नोवेल कोरोनावायरस का उपचार नहीं मान रहे हैं। चीन इन दवाओं के क्लिनिकल ट्रायल की प्रक्रिया में है।
लेकिन विशेसज्ञों का कुछ और ही कहना है । विशेस्ज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का इलाज अभी तक नहीं आया है । अभी शोध चल रहा है लेकिन जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ कहा नहीं जाता ।