भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए कैशबैक ऑफर का एलान किया है। BSNL का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है, क्योंकि इस कैशबैक ऑफर के तहत ग्राहकों को फोन पर बात करने पर पैसे मिलेंगे।
सबसे पहले आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह कैशबैक ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है जो 5 मिनट या उससे ज्यादा बात करते हैं। इस ऑफर के तहत यदि आप 5 मिनट से अधिक बातें करते हैं तो आपको 6 पैसे प्रति मिनट का कैशबैक मिलेगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड औरबीएसएनएल एफटीटीएच सब्सक्राइबर्स के लिए ही है।
बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट इंटर कनेक्टेड यूजेज चार्ज (आईयूसी) चार्ज लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद जियो के सभी प्लान महंगे हो गए हैं।