इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है हैदराबाद से. जहां गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को वारदात की जगह ले जा रही है, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया.
बता दें कि यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने चारों को मार गिराया. चारों आरोपी 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे. 4 दिसंबर को इस केस की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन किया गया था.
क्या है पूरा मामला:
हैदराबाद में डयूटी से लौटने के दौरान भेटनरी डॉक्टर का दरिंदो ने पहले गैंगरेप किया फिर डॉक्टर को जिंदा जला दिया. घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक थी. लोग आरोपिरयों की फांसी मांग कर रहे थे.
आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने बर्बरता की हद को पार करते हुए पीड़िता का मर्डर कर उसे जला दिया था. महिला डॉक्टर से हैवानियत करने के बाद चारों आरोपियों ने पहले डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था. हैदराबाद की इस रेप और मर्डर की घटना के बाद से पूरा देश गुस्से में था.