बॉलीवुड के मशहूर विलेन कैरेक्टर किरण कुमार को कोरोना हो गया है। भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का झंडा गाड़ने वाले किरण कुमार ने इन दिनों खुद घर में ही आइसोलेट कर लिया है।
किरण कुमार में में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन वे मुंबई के एक हॉस्पिटल में इलाज कराने गये तो वहां उनके कई तरह के टेस्ट किए गये इसी दौरान कोविड-19 टेस्ट भी किया गया तो वे पॉजिटिव पाए गये।
किरण कुमार ने इसका पता चलने के बाद खुद को अपने मुंबई के घर में ही सेल्फ आइसोलेट कर लिया । उन्होनें बताया कि मुझमें सर्दी-खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैंनें खुद को दो मंजिला घर के उपर के कमरे में सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। मैं तमाम नियम-कानूनों का पालन कर रहा हूं। मुझे फिलहाल किसी तरह की परेशानी नहीं है। बता दें कि किरण कुमार को 14 मई को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी। अब 26 मई को अगले टेस्ट के बाद साफ हो जाएगा कि वे अब कोरोना पॉजिटिव हैं या फिर निगेटिव हो चुके हैं।
किरण कुमार हिंदी फिल्मों में बतौर हीरो भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं उसके बाद उन्होनें फिल्मों में विलेन का किरदार बखूबी निभाया। उसके बाद किरण कुमार ने भोजपुरी और गुजराती फिल्मों के अलावे टीवी सीरियल्स में भी खूब धमाल मचाया।