बीजेपी विधायक को नमस्ते न कहना युपी पुलिस के दो दरोगाओं को भारी पड़ गया । सिर्फ इतनी सी बात को लेकर प्रशासन ने उन्हे लाइन हाजिर कर दिया है । मामला बिजनौर का है। यहां के एसपी संजीव त्यागी ने दो दारोगाओं के खिलाफ एक्शन लिया है। UP Police के ये दोनों दारोगा चांदपुर थाने में तैनात थे।
मिली जानकारी मुताबिक, दारोगा गजेंद्र सिंह और जयवीर मान एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उस कार्यक्रम में चांदपुर से बीजेपी विधायक कमलेश सैनी भी पहुंची। आरोप है कि विधायक को देखने पर भी दोनों दारोगा कुर्सी से नहीं खड़े हुए और ना ही उन्हें नमस्ते किया।
विधायक को यह बात नागवार गुजरी। BJP MLA ने सीधे एसपी को फोन लगाया और UP Police की शिकायत की।
इसके बाद एसपी ने फरमान सुनाया है कि जिले की पुलिस जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें। उनकी बताई समस्या ध्यान से सुनें और फौरन निस्तारण करें। कोई बदतमीजी ना करें।