गुजरात से एक बीजेपी विधायक का खुले में थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक का नाम अरविंद रैयाणी हैं। वह राजकोट पूर्व सीट से विधायक हैं। वीडियो में वो सरकार की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन यानी जरूरतमंदों के खाने के किचन में खड़े दिखाई देते हैं। उनके आसपास लोग खड़े होते हैं। इसी दौरान वे मास्क हटाकर थूकते नज़र आते हैं।
सोशल मीडिया पर घिरे
इस दौरान उनके साथ राजकोट बीजेपी प्रमुख कमलेश मिराणी भी मौजूद थे। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी को घेर लिया। लोगों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से सफाई रखने को कह रहे हैं। वहीं उनकी पार्टी के लोग ही सफाई नहीं रख रहे।
While Tablighis were maligned for spitting basis fake videos, Rajkot BJP MLA Arvind Raiyani was caught on camera spitting in the kitchen where food is being prepared for the poor. But no outrage from any Godimedia!#StopPRsaveIndiapic.twitter.com/T3nYB1Vi6q
— Rofl Republic (@i_theindian) May 2, 2020
फिर कहा- जुर्माना भर दिया है
इंडिया टुडे की पत्रकार गोपी मणियार ने बताया कि यह वीडियो 2-3 दिन पुराना है। विधायक ने 500 रुपये का जुर्माना भर दिया है। उन्होंने सफाई देते हुए जुर्माने की स्लिप भी जारी की । विधायक ने वीडियो जारी कहा,
मैं अपनी जमीन पर खड़ा था. वह सरकारी जगह या सड़क नहीं थी । हालांकि मैंने गलती मान ली और 500 रुपये का जुर्माना चुका दिया ।
विधायक ने साथ ही कहा कि आगे से ऐसा न हो । इसके वे ध्यान रखेंगे ।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L