कोरोना महामारी को देखते हुए देश में हुए लॉक डाउन के कारण लोग शहरों को छोड़कर अपने अपने गांव लौट रहे है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा करते हुए यह आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार सभी प्रवासी मजदूरों की देखभाल करेगी और उन्हें भोजन और पानी जैसी बुनियादी आवश्यकताएं आसानी से मुहैया करवाएगी।
उन्होंने कहा, अबतक 10 रुपये में भोजन कराने वाली “शिव भजन” थाली आगामी 1 अप्रैल से 5 रुपये में उपलब्ध होगी।उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य ने प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य भर में 163 केंद्र स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “राज्य सभी प्रवासी मजदूरों की रक्षा करेगा और भोजन उपलब्ध कराएगा, लेकिन उन्हें अपना स्थान नहीं छोड़ना चाहिए। मैं समझता हूं कि वे चिंतित हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र छोड़ कर नहीं जाना चाहिए। उन्हें संक्रमण के खतरे को बढ़ाने से बचना चाहिए।”