[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=” सुना जाए”]
कर्नाटक की भाजपा सरकार ने बेंगलुरु से चलाई जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनसे बिहार समेत दूसरे राज्योंग के प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्यों को लौटने वाले थे। ट्रेनें रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा और बिल्डर्स व उद्योगपतियों की मंगलवार को हुई बैठक के बाद लिया गया। इसमें बिल्डरों व उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मजदूरों को उनके राज्य जाने से रोकने की मांग की थी।
श्रमिक ट्रेने रद्द होने से जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पूग यादव मोदी जी सहित येदुरप्पा् पर हमलावर हो गए हैं । उन्होनने अपने सोशल मीडिया प्लेकटफॉर्म पर हमलावार हो गए हैं । उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है :
CM येदयुरप्पा,कर्नाटक
आप बिहार के सारे मज़दूरों को उनकी मर्जी के अनुसार घर आने दो,उनके आने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
वरना आपके खिलाफ अपहरण,जबरन बंधक बनाने, बंधुआ मज़दूरी उन्मूलन अधिनियम के तहत 10000 मुकदमा दर्ज कराएंगे।
हिम्मत कैसे हुई बिहारी को बंधक बनाने की!
CM येदयुरप्पा,कर्नाटक
आप बिहार के सारे मज़दूरों को उनकी मर्जी के अनुसार घर आने दो,उनके आने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
वरना आपके खिलाफ अपहरण,जबरन बंधक बनाने, बंधुआ मज़दूरी उन्मूलन अधिनियम के तहत 10000 मुकदमा दर्ज कराएंगे।
हिम्मत कैसे हुई बिहारी को बंधक बनाने की!@BSYBJP
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 7, 2020
इसके साथ ही उन्होने मोदी जी को भी ट्वीटर पर घेरा है :
उन्होने मोदी से सवाल पुछते हुए लिखा है, बताइये बिहारी बंधुआ है क्या ?
बिहारी बंधुआ हैं क्या?
जवाब दो PM मोदी!फिर हिम्मत कैसे हुई कर्नाटक के CM येदयुरप्पा की बिहार के मज़दूरों को बंगलुरू से लाने वाली 5 ट्रेन को रद्द करने की? नीतीश जी थोड़ी भी गैरत बची है तो इस्तीफा दो!
आखिर कैसे बिहारी लोगों को उनकी मर्जी के बिना बिल्डर लॉबी के दबाव में रोक लिया?
बिहारी बंधुआ हैं क्या?
जवाब दो PM मोदी!फिर हिम्मत कैसे हुई कर्नाटक के CM येदयुरप्पा की बिहार के मज़दूरों को बंगलुरू से लाने वाली 5 ट्रेन को रद्द करने की? नीतीश जी थोड़ी भी गैरत बची है तो इस्तीफा दो!
आखिर कैसे बिहारी लोगों को उनकी मर्जी के बिना बिल्डर लॉबी के दबाव में रोक लिया?
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 6, 2020