कोरोना को लेकर हर दिन लाखों टेस्ट होते हैं, ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो गलत नाम और पता बता कर जांच करवाने पहुंच रहे हैं. इसको रोकने के लिए मुजफ्फरपुर डीएम ने नया फरमान जारी किया है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कोरोना की जांच नहीं करा पायेंगे. मुजफ्फरपुर के डीएम ने ही ऐसा ही आदेश जारी किया है.
दरअसल, जांच कराने के क्रम में कुछ ऐसे व्यक्ति भी सामने आए हैं, जिन्होंने अपना सेंपलिंग देते समय गलत एड्रेस दर्ज कराया था, जिसके कारण बाद में जब उनकी ट्रेसिंग की गई तो वे बताए गए पते पर नहीं मिले. इससे मेडिकल टीम को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है. इस पर अब जिला प्रशासन ने एक्शन ले लिया है.
मजफ्फरपुर के डीएम ने जिले में कोरोना जांच के लिए अब आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया है. डीएम ने 12 लोगों पर FIR दर्ज करने का भी आदेश दिया है. डीएम के मुताबिक, कोविड जांच कराने के क्रम में कुछ ऐसे व्यक्ति भी सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी सैंपलिंग देते समय गलत पता दर्ज कराया था.
बाद में जब उनकी ट्रेसिंग की गई तो वे बताए गए पते पर नहीं मिले. ऐसे 12 लोगों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें से छह व्यक्ति मोतीपुर, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा और एक साहेबगंज से संबंधित है.