इस बार का चुनाव कई मायने में खास है । पहली वजह ये कि पहली बार ऐसा हुआ है कि रात के 9 बजे तक फाइनल नहीं हो पाया है कि किसकी सरकार बनेगी । दुसरी इस चुनाव में एनडीए ने अपने सभी शीर्षस्थ नेता को सिर्फ एक 30 साल के लड़के को चुनौती देने के लिये उतार दिया था । जी हां इस बार चुनाव में जहाँ एक तरफ एनडीए का पुरा कुनबा लड़ रहा था वहीं राजद से सिर्फ तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे थे । और उन्होने मोदी योगी सबको पानी पिला दिया ।
जी हाँ इस बार का चुनाव अहम है । इस एक लड़के ने बिहार की छवि बदल कर रख दी । बता दिया कि जिस जंगलराज का मुहर उसके माथे पर लग गया है उसे वो धोकर रहेगा और उसमें वो हद तक सफल भी रहें । एक दिन में 19 रैली करके अपने पापा लालू यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया । दौड़कर हैलिकॉप्टर पर चढ़ने वाला उनका वीडियो युवाओं के बीच इतना पॉपुलर हुआ कि बिहार ने उन्हे मुख्यमंत्री तक मान लिया था । पटना के चौहारे पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बन जाने की बधाई के पोस्टर टांग दिये गए थे ।
बिहार में आज भले ही किसी की भी सरकार बने । भले ही एनडीए सत्ता में आ जाए । भले हीं नीतीश दुबारा से मुख्यमंत्री बन जाएं लेकिन इस बार के चुनाव में दिल तेजस्वी यादव ही जीते हैं यह तय है ।