आज शाम मोदी कैबिनेट अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने वाले हैं । लेकिन इस विस्तार से पहले ही कई पार्टी ऑफिस और घरों में जश्न का माहौल शुरू हो गया है । इससे पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस्तीफा दिलवा दिया गया । माना जा रहा है कि अजय भट्ट उनकी जगह लेंगे ।
सुत्रों के अनुसार बिहार से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी से बगावत करने वाले पशुपति पारस का मंत्री बनना लगभग तय है। थोड़ी देर पहले ही आरसीपी और पारस प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर पीएम आवास से वापस लौटे हैं। इधर, दोनों नेताओं के दिल्ली स्थित आवास पर मिठाइयां बंटनी भी शुरू हो गई हैं। आरसीपी और पारस के समर्थकों ने अभी से ही एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई देनी शुरू कर दी है।
बता दें कि आज शाम होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार से दो नए चेहरे केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होंगे। जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी से बगावत करने वाले पशुपति कुमार पारस आज शाम मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन दोनों नामों की पुष्टि हो गई है। फिलहाल आरसीपी सिंह और पशुपति पारस प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पीएम आवास से लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास पर उन्हीं लोगों को बुलाया गया है जिन्हें आज शाम मंत्री पद की शपथ लेनी है।
कई हुए पास तो कई का पत्ता साफ
इसके साथ ही बाकी के दावेदारों का पत्ता साफ हो गया है। बीजेपी से सुशील कुमार मोदी, जेडीयू से लोकसभा सांसद ललन सिंह समेत अन्य दावेदारों को निराशा हाथ लगी है। जेडीयू से जिन अन्य नामों की चर्चा थी उनमें चंदेश्वर चंद्रवंशी, रामनाथ ठाकुर और संतोष कुशवाहा का नाम चल रहा था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि केवल आरसीपी सिंह और पशुपति पारस ही बिहार से मंत्री बनने जा रहे हैं।