बिहार में बढ़ रही आपराधिक मामलों को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरने का काम किया है. तेजस्वी ने आप सुबह सवेरे ही दो पेपर की कटिंग को ट्वीट कर नीतीश कुमार से कई सवाल पूछ डाले हैं.
तेजस्वी यादव ने पूछा है कि चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे. बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है. प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है. लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है. क्यों?
तेजस्वी ने आगे पूछा है कि मुख्यमंत्री अपराध पर प्रेस वार्ता क्यों नहीं करते? चुप क्यों हो गए हैं. दरअसल, तेजस्वी ने कल बिहार में हुए आठ वारदातों को लेकर बिहार सरकार को घेरा. लखीसराय में लूटपाट, नौगछिया और सन्हौला में महिलाओं की हत्या, बक्सर में पूर्व मुखिया के बेटे की हत्या, औरंगाबाद में दो युवकों की हत्या, पूर्णिया में व्यवसायी के स्टाफ की हत्या, मंडलकारा में फायरिंग, कहलगांव में पुलिस पर हमला जैसी घटनाओं को लेकर सरकार को खूब सुनाया है.