चलती ट्रेन में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने जो किया, आज इसकी चर्चा देशभर में है। ट्रेन में शराब के नशे में नंगई पर उतरे सत्ताधारी दल के विधायक गोपाल मंडल की कारस्तानी पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अब तक चुप हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने गोपाल मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन पटना में जब जब मीडिया ने सीएम नीतीश से कार्रवाई पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुंह मोड़ते हुए निकल गए।

दरअसल सीएम नीतीश शनिवार को करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बन रहे पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की नींव रखने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने उनके विधायक द्वारा चलती ट्रेन में सहयात्री के साथ की गई अमानवीय हरकत को लेकर सवाल किया। पत्रकारों का सवाल सुनते ही नीतीश दो शब्द बोले और फिर जैसे ही मीडिया ने उनसे गोपाल मंडल के ऊपर कार्रवाई को लेकर सवाल किया सीएम पीछे मुड़कर निकल गए। जाने से पहले नीतीश ने सिर्फ दो लाइन में ये कहा कि “अरे ई सब तो हो ही रहा है। जांच भी हो ही रहा है।”