जातिगत जनगणना से केंद्र के इनकार के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। आरजेडी सुप्रीमो ने सवाल किया कि पिछड़ों और अतिपिछड़ों से बीजेपी और आरएसएस को इतनी नफरत क्यों हैं?
लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत जनगणना राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण पहल है। भाजपा चाहती है कि देश में आर्थिक, सामाजिक असमानता बनी रहे ताकि मुट्ठी भर लोग देश की बहुसंख्यक आबादी का हक, अधिकार और हिस्सा खाते रहे और संसाधनों पर कुंडली मारे बैठे रहें। लालू ने जातीय जनगणना को लेकर एक ट्वीट किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इससे पहले भी लालू ने एक सवाल किया था कि पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों हैं?
जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार के स्टैंड के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहले भी कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। लालू ने पिछले दिनों यह कहा था कि वाह! जानवरों और पेड़ों की गिनती की जा सकती है लेकिन पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के इंसानों की गिनती नहीं की जा सकती। पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है ऐसे सरकार और इन वर्गों के मंत्रियों और सांसदों का बहिष्कार होना चाहिए। शनिवार को एक बार फिर लालू बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर दिखे। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “BJP/RSS को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से इतनी नफ़रत क्यों है? जातिगत जनगणना राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण पहल है। भाजपा चाहती है कि देश में आर्थिक, सामाजिक असमानता बनी रहे ताकि मुट्ठी भर लोग देश की बहुसंख्यक आबादी का हक, अधिकार और हिस्सा खाते रहे और संसाधनों पर कुंडली मारे बैठे रहें।’