बिहार के मुख्यमंत्री ने आज गाँधी मैदान झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर उन्होनें कई सारी घोषणाएं भी की । जिसमें बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाचार्य की नियुक्ति के बारे में भी घोषणाएं शामिल है । साथ ही साथ उन्होनें बीपीएससी मेन्स में बैठने वाले महिलाओं को भी एक लाख रूपये देने की घोषण की । बिहारवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। CM ने एलान किया कि अब स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा से की जाएगी।
एग्जाम से होगी नियुक्ति
CM नीतीश ने कहा कि स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधीन प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का संवर्ग और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन किया जाएगा। प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी।