कोरोना वायरस संकट के बीच मजदूरों का अपने घरों की तरफ लौटना जारी है। राज्य सरकारों की तरफ से हो रही देरी और खाने-पीने की तकलीफों के बीच मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ चल निकले हैं। पैदल ही घर तक पहुंचे की आस में अबतक सैंकड़ों मजदूरों की जा/न चली गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक ऐसी वीभत्स घटना घटी जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप उठी। रेल की पटरी पर सो रहे थके हारे मजदूरों के ऊपर से मालगड़ी गुजर गई और 15 मजदूरों की मौ/त हो गई।
खाने-पीने के साथ-साथ मजदूरों के सामने और कई चुनौतियां हैं। मसलन,मजदूरों का कहना है कि सड़क के रास्ते जाने पर पुलिस उन्हें मारती है। इसलिए यह लोग पटरी के रास्ते जाते हैं। एनडीटीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान कई मजदूरों ने अपना दुख बयां किया। एक मजदूर ने कहा कि सड़क के रास्ते जाने पर पुलिस मा/रती है इसलिए हम पटरी के रास्ते जाना पड़ता है।
एक मजदूर ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे पास ना खाने का कुछ है ना रहने का साधन हैं। सरकार कह रही है स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी लेकिन कुछ नजर नहीं आ रहा है। हम पैदल घरों की ओर ना जाएं तो क्या करें? हा/दसे के बाद भी लोगों का पटरी के रास्ते लोगों का जाना कम नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि खाने के लिए रास्ते में लोग जो दे देते हैं उससे काम चलाते हैं। कहीं मंदिर में या कहीं लंगर में कुछ खाने को मिल जाता है।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L