बिहार में कल का दिन अहम रहा । जहाँ एक तरफ वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ का बज़ट पेश किया तो दुसरी तरह बिना किसी हो हंगामे के विधानसभा में सर्वसम्मति से एनआरसी (NRC) और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।
लेकिन इसी दौरान एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला। दरअसल एनआरसी और एनपीआर के प्रस्ताव पर बहस के दौरान जब नीतीश कुमार बोल रहे थे तभी तेजस्वी यादव ने बीच में टोकते हुए कहा कि जो भी बोल रहे हैं, उसे लिखित में बंटवा देना चाहिए। टाइम बरबाद मत कीजिए।
इस पर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर बिफर पड़े और उन्हें कहा- बैठ जाओ, ज्यादा मत बोलो, मुझे बोलने का अधिकार तु्म्हें नहीं, तुम्हारे पिताजी को है। बैठ जाओ। नीतीश कुमार के इतना कहने के बाद तेजस्वी यादव चुपचाप अपने सीट पर बैठ गए।
आपको साथ ही बता दें कि बिहार में एनआरसी लागू होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होते ही बिहार की सियासत में बवाल मच गया है। दरअसल प्रस्ताव रखे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से उनके विधानसभा कक्ष में जाकर मुलाकात की।
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच लगभग 20 मिनट तक मुलाकात चली। मुलाकात खत्म होने के बाद विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।