दरभंगा एयरपोर्ट का क्या होगा नाम । विद्यापति एयरपोर्ट या फिर महाराजा कामेश्र सिंह दरभंगा एयरपोर्ट । इसको लेकर लंबी बहस चल रही है । लोगों का कहना है कि महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर एयरपोर्ट का निर्माण हो । लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री इन्हे विद्यापति के नाम पर करना चाहते हैं । ऐसे में एक कहावत एकदम फिट बैठती दिखाई दे रही है – माल महराज का और मिर्जा खेले होली। भारत में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं जो राजा महराजाओं के नाम पर है। लेकिन दरभंगा राज परिवार से ना जाने कौन से जन्म का बदला लिया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट नामकरण मामला अब विवादों में आ गया है। पटना हाईकोर्ट में इसको लेकर केस दर्ज करवाया गया है।
दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पेच फंस गया है, मामला अब पटना उच्च न्यायालय पहुंच गया है। इसे लेकर न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्या नयायाधीश संजय करोल की कोर्ट ने केंद्रीय नागरिक उडयन मंत्रालय से चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।न्यायालय ने तीन माह के भीतर मामले में अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।
जानकारी अनुसार लहेरियासराय के न्यू बलभद्रपुर निवासी संजय कुमार राय ने कोर्ट में दरभंगा स्थित एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट रखने के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज की है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि हवाई अड्डा की जमीन महराजाधिराज कामेश्वर सिंह की है, इसलिए उसके नामकरण में इस बात का ख्याल रखा जाय। याचिकाकर्ता ने एयरपोर्ट का नाम दरभंगा एयरपोर्ट रहने देने अथवा महाराजाधिरज कामेश्वर सिंह एयरपोर्ट नाम करने या महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह विद्यापति एयरपोर्ट नामकरण का आग्रह किया है। कहा गया है कि बिहार सरकार की ओर से दरभंगा स्थित एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट करने को लेकर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।