बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार की कोरोना रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की लगातार आलोचना कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से बाहर आ कर लोगों से मिलने की अपील की है. यही नहीं उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को टारगेट करते हुए बेहतर करने की अपील भी की है.
उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- ”माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहें. 130 दिन हो गए है कृप्या अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए.”
आगे उन्होंने लिखा- ”ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?”
तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट में सुशील मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा- ”आदरणीय लालू जी ने 15 वर्ष पहले उस दौर का बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था, लेकिन आपने और नीतीश कुमार ने 15 वर्ष में उसका सत्यानाश कर दिया.
आप, यह बताएं 15 वर्ष राज भोगने के बावजूद आपके शासन में अब भी बिहार के अस्पतालों में “रुई और सुई” के अलावा क्या मेडिकल उपकरण उपलब्ध है?”
उन्होंने लिखा कि बाढ़ को झेल रहे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है और रहने के लिए व्यवस्था भी नहीं की गई है. यहां तक कि खाने और मवेशी के चारे की व्यवस्था नहीं कराई गई है ना ही लोगों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था की गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने आलोचना करते हुए कहा कि अप्रोच रोड से लेकर बांध तक टूट गए हैं. यही विकास नीतीश कुमार के 15 साल का है. 15 साल से वह बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे और अब जब बिहार के लोगों को जरूरत है, उन लोगों की जान पर खतरा है, बेघर हो गए हैं, भूखे मर रहे हैं तो मुख्यमंत्री 130 दिनों से घर से बाहर तक नहीं निकले हैं.
माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे।
130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए।
ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 25, 2020
उन्होंने कहा कि कोई गंभीर नहीं है बल्कि उनको अपनी कुर्सी की चिंता है. तेजस्वी ने कहा- मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब बहुत हो गया, आपके पास हेलीकॉप्टर है. हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे कर लीजिए हम विपक्ष के हैं. उसके बाद भी हम लोगों के बीच जा रहे हैं, क्योंकि बाढ़ से स्थिति काफी खराब है.
तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि जब लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं तो सरकार ने कितने हेलीकॉप्टर लगाए. नीतीश कुमार की सरकार बाढ़ को नियंत्रित नहीं कर पा रही है बल्कि बाढ़ को आमंत्रण देने का काम कर रही है.