आज देश कोरोना वायरस से लड रहा है। देश में लॉकडाउन है। हम राहत और अस्पताल की सुविधाओं पर बहस कर रहे हैं, लेकिन शोध पर हमरा ध्यान और बजट दोनों नहीं है। हम आज पूरी तरह से विदेशों में हो रहे शोध पर निर्भर हैं। हम यह मानकर चल रहे हैं कि कोरोना का इलाज हमें नहीं तलाशना है। पहले ऐसा नहीं था। आज इस वीडियों में हम बात करेंगे वैक्सीन के इतिहास की और उसके दरभंगा महाराजा के कनेक्शन की ।