बड़ी खबर ये है कि लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इनमें सबसे चौंकाने वाले वो छह नाम हैं जो भाजपा से लोजपा में शामिल हुए हैं. इनमें राजेंद्र सिंह को दीनारा से, रामेश्वर चौरसिया को सासाराम से, इंदु देवी कश्यप को जहानाबाद से, रविंद्र यादव को झाझा, अमरपुर से मृणाल शेखर को और उषा विद्यार्थी को पालीगंज से टिकट दिया गया है.
आइये एक नजर डालते हैं प्रत्याशियों की जारी लिस्ट पर.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का नेतृत्व नहीं स्वीकार करने की वजह से लोजपा हाल में ही एनडीए (NDA) से अलग हुई है. हालांकि अलग होने के बाद भी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने का ऐलान कर चुकी है. बुधवार को लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा था कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल करेगी, क्योंकि वे सभी के प्रधानमंत्री हैं और उनकी कार्यशैली सभी को पता है.
हालांकि पार्टी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि वह बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम लेकर वोट नहीं मांग सकती है.