बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से गया के इमामगंज में पहुंचे. जहां इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. वहीं कई लोग हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
चुनावी सभास्थल के पास बनाए गए हैलीपैड पर जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरने वाला था कि सभा की भीड़ उसे देखने के लिए चल पड़ी. वहीं लोग हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते भी दिखे. हेलिकॉप्टर देख रहे लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार के बहाने चुनाव के दौरान हेलिकॉप्टर देखने को मिलता है. कुछ लोगों ने बताया कि विकास तो हुआ नहीं लेकिन विकास की बात सुनने आए थे. इसी बहाने हेलिकॉप्टर को भी देख रहे हैं.
एक वोटर ने कहा कि नेताओं का भाषण नहीं हमें रोजगार चाहिए. मुद्दा रोजगार होना चाहिए. वहीं, सभा स्थल पर मौजूद कुछ बच्चों ने कहा पहली बार इतना नजदीक से हेलिकॉप्टर देखने का मौका मिला है जो सिर्फ चुनाव के वक्त ही देखने को मिलता है.
Input: Aaj Tak