![Cast Your Vote, Vote Karen, Aao Vote Karen, Bihar Chunav 2020, Bihar chunav,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/10/Cast-Your-Vote-1024x528.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी क्या है? या यूं कहें कि दुनिया में सबसे जरूरी क्या है? आज के दौर के एक बड़े वर्ग का जवाब होगा- कोरोना वैक्सीन, लेकिन इस समय इस सवाल का जवाब बहुमत में रोटी-कपड़ा और मकान ही रहेगा। क्योंकि भूख और अभाव से बड़ी न तो बीमारी होती है, न ही कोई जरूरत। और आपकी जरूरत कौन पूरी कर सकता है? ये तय करने का हक लोकतंत्र में आपको ही मिला है। इस हक के इस्तेमाल के लिए पहले चरण में आने वाले इलाकों के पास अगले सिर्फ 12 घंटे ही हैं। इसमें आप ही तय करेंगे कि आपको कैसा बिहार चाहिए। आपका एक वोट लोकतंत्र के उस वैक्सीन की तरह काम करेगी जो 5 साल तक बिहार को बेरोजगारी, महंगाई, बीमारी, अशिक्षा, गंदगी, अपराध और पिछड़ेपन जैसे वायरस से बचाएगी। कोरोना आया है तो ये जाएगा भी… लेकिन ये कुछ वायरस समाज में चिपके हुए हैं। 5 साल में एक बार मौका मिलता हैै कि हम इस बीमारी को उखाड़ फेकें…।
23% पर गंभीर केस दर्ज
328 (31%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
244 (23%) प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले
455 प्रत्याशी 12वीं तक पढ़ें
455 उम्मीदवार -5वीं से 12वीं तक। यानि 43% प्रत्याशी स्नातक भी नहीं
522 उम्मीदवार- स्नातक या अधिक। यानि 49% कम से कम ग्रेजुएट
कहां कितने समय वोटिंग
सुबह 7:00 से शाम 3:00 बजे तक
चेनारी, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरुआ
सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक
बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा,लखीसराय, झाझा, पालीगंज, सासाराम, करगहर, अरवल, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज, हिसुआ, वारसलीगंज, जमुई, चकाई।
इनके अलावा सभी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी