मुकेश सहनी कि विकासशील इंसान पार्टी की एनडीए में अधिकारिक तौर पर एंट्री हो गई है. मुकेश सहनी एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी और जेडीयू ने मंगलवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के तालमेल की घोषणा के वक्त ही एलान कर दिया गया था कि बीजेपी मुकेश सहनी को अपने कोटे सीट देगी. बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी को 11 सीटें दी है. नीचे सीटों की सूची दी गई है.
वीआईपी पार्टी को मिलने वाली सीटें इस प्रकार है. ब्रह्मपुर, बोचहा, गौराबौराम, सिमरी बख्तियारपुर, सुगौली, मधुबनी, केवटी, साहेबगंज, बलरामपुर, अलीनगर और बनियापुर. इन सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी चुानाव लड़ेगी.
भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश साहनी की वीआईपी को विधानसभा की 11 सीटें और एक सीट विधान परिषद की सीट दी है. इस मौके मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाना है. मुझे महागठबंधन ने पिठ में छुरा घोंपा था, लेकिन एनडीए ने मरहम लगाया है.