कहने को तो बिहार में शराबबंदी है । लेकिन आए दिन यहाँ के लोग शराबबंदी का माखौल उड़ाते नजर आते हैं । कभी नेता तो कभी खुद पुलिसवाले बिहार में शराबबंदी का खूब मजाक उड़ाते हैं । ताजा मामला गोपालगंज के एक आइसोलेशन वार्ड का है ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि गोपालगंज का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना मरीज शराब पीता नजर आ रहा है.
बिहार के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीज शराब पी रहा है!
दावा है कि या वीडियो गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के झझवां CHC सेंटर में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर का है, जहां एक युवक बेड पर बैठा हुआ शराब पीते नज़र आ रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, DM ने जांच का आदेश दिया। pic.twitter.com/RW1latl9nI
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 11, 2020
इस वायरल वीडियो को लेकर जब गोपालगंज प्रशासन से संपर्क साधा गया, तब इस बात की पुष्टि हुई कि यह वीडियो गोपालगंज के ही एक आइसोलेशन वार्ड का है. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के सिद्ववलिया गांव में स्थित एक आइसोलेशन वार्ड का है, जहां पर यह मरीज शराब पी रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि गोपालगंज का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना मरीज शराब पीता नजर आ रहा है.
इस वायरल वीडियो को लेकर जब गोपालगंज प्रशासन से संपर्क साधा गया, तब इस बात की पुष्टि हुई कि यह वीडियो गोपालगंज के ही एक आइसोलेशन वार्ड का है. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के सिद्ववलिया गांव में स्थित एक आइसोलेशन वार्ड का है, जहां पर यह मरीज शराब पी रहा है.
प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर आइसोलेशन वार्ड के अंदर कोरोना मरीज को शराब किसने और कैसे उपलब्ध कराई गई. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या किसी बाहरी ने इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शराब पहुंचाई है या फिर यह पहले से ही शराब लेकर आइसोलेशन वार्ड पहुंचा था.
आपको बता दें कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी लागू है. लिहाजा ऐसे में आइसोलेशन वार्ड के अंदर इस युवक के शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद से गोपालगंज प्रशासन में ह’ड़कंप मचा हुआ है.
आइसोलेशन वार्ड में शराब पीने का मामला उस समय सामने आया है, जब कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.