राज्य के सभी प्रखंडों में सब्जी की अपनी मंडी बनेगी । दस हजार वर्गफूट में बनने वाली यह मंडी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी । स्थानीय लोगों के खरिदारी के लिये मंडी के बाहर खुदरा दुकानें भी होगी । खास बात यह है कि इन मंडियों का संचालन भी प्रखंड के सब्जी उत्पादन करने वाले किसान ही करेंगे ।
सहकारिता विभाग के अधीन काम करने वाले वेजफेड यह व्यवस्था करने में लगा है । सभी प्रखंडो में मंडी बनाने के लिये जमीन की तलाश की जाने लगी है । 44 प्रखंडों में इसके लिये जगह मिल गई है । साथ ही साथ इनमें से आठ प्रखंड में निर्माण भी शुरू हो चुका है । जैसे-जैसे प्रखंडों में जमीन की व्यवस्था होती जाएगी, मंडी का निमार्ण होता जाएगा । जहाँ भवन का निमार्ण हो जाएगा वहाँ दूसरी व्यापारिक व्यवस्था की जाएगी । उसके बाद मंडियों को समिति के हवाले कर दिया जाएगा ।
आधुनिक टर्मिनल मार्केट की तरह होगी
सभी प्रखंडों में बनने वाली ये मंडिया आधुनिक टर्मिनल मार्केट की तरह होगी। साथ ही रेट जानने की भी व्यवस्था होगी । वहां किसानों के रूकने की भी व्यवस्था करने पर विचार चल रहा है । सब्जियों की ग्रेडिग व पैकेजिंग तो होगी ही उनको खराब होने से बचाने के लिये दस टन की क्षमता वाला मल्टी चैम्बर कोल्ड स्टोरेज भी होगा । यहाँ सब्जी के साथ किसान फल भी रख सकेंगे ।