बिहार में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। बिहार में एक बार फिर मानव श्रंखला के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के नागरिक अगले वर्ष 19 जनवरी को एक-दूसरे का हाथ थामकर जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में तीसरी बार मानव श्रंखला बनने जा रही है।
इसको लेकर सभी सरकारी स्कूलों में अगले एक महीने तक पढ़ाई बदले अब सिर्फ मानव श्रृखंला को सफल बनाने की तैयारी होगी। हालांकि ये गलत बात है कि एक महीने तक पढ़ाई के बदले मानव श्रृंखला की तैयारियां होगी। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। क्योंकि मार्च के महीने में फाइनल एग्जाम भी शुरू होगी, इसको लेकर कोई और तरीका निकालना चाहिए। बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई खेलवाड़ सही नहीं है।