देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बीच बाढ़ में डूबी दरभंगा से एक अनोखी तस्वीर सामने आ रही है. एक तरफ स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ दरभंगा में नाव पर झंडोत्तोलन किया गया. बाढ़ पीड़ितों के बीच शान से तिरंगा को फहराया गया.
इस साल दरभंगा के लोग कोरोना संकट के साथ- साथ बाढ़ की त्रासदी भी झेल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं है. दरभंगा के मेकना बैदा पंचायत के मुखिया मोहम्मद कलाम ने नाव पर बच्चों के साथ तिरंगा फहराया. तिरंगे को हाथ में लेकर तैरते हुए पानी के दूसरे छोर पर भी फहराया गया.
दरभंगा में बाढ़ से लोगों का जीवन त्रस्त हो गया है. जो बच्चे बाढ़ से निकलकर स्कूल नहीं जा सकते थे. वैसी स्थित को देखते हुए उन्होंने नाव पर झंडोत्तोलन किया. देश के साथ-साथ पूरे दरभंगावासियों में भी जश्न और हर्षोल्लास का माहौल है.