ललन सिंह जब से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं । उनके तेवर में बदलाव आ गया है । एक्शन मोड में रहने लगे हैं । अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिये दिन रात एक किये हुए है । उन्होंने बीजेपी तक को अल्टीमेटम दे दिया है । मणिपुर और यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर साफ-साफ कह दिया है । बीजेपी जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग करे वर्ना नीतीश मॉडल के नाम पर जदयू अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है। ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि वे पार्टी को चलाने का तरीका भी बदलेंगे। अब आरसीपी के तर्ज पर नहीं बल्कि नये तरीके से पार्टी काम करेगी।
नीतीश का सपना पूरा करना चाहते हैं ललन
जेडीयू दफ्तर में आज ललन सिंह ने खुले मंच से बीजेपी को अल्टीमेटम दिया। जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। इसलिए उत्तर प्रदेश औऱ मणिपुर के चुनाव में जेडीयू के साथ सीट का बंटवारा करे। वर्ना अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का सपना है कि जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बने। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए किसी पार्टी को देश के कम से कम चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी की मान्यता हासिल होनी चाहिये। ललन सिंह के मुताबिक जेडीयू को बिहार के साथ साथ अरूणाचल प्रदेश में भी क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है। दो औऱ राज्यों में इसे हासिल करना है औऱ पार्टी उसमें लग गयी है।
ललन सिंह ने कहा कि देश भर में लोग नीतीश कुमार के मॉडल को सराहते हैं। तभी अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू ने सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लडा था औऱ पार्टी के 7 विधायक चुनाव जीत कर आ गये। जेडीयू के अध्यक्ष ने दावा कि दूसरे राज्यों में भी पार्टी को ऐसी ही सफलता मिलेगी। इसके लिए सारी कोशिश की जायेगी।