जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। ये दोनों नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। अहमदाबाद से नेपाल लौटने के क्रम में दोनों की तबीयत खराब हो गई।
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण के कारण स्वजनों को सूचना देते हुए दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। मगर, यहां जांच की सुविधा नहीं होने से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद ही दोनों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हो पाएगी।
दोनों संदिग्ध शिव कुमार व राजन पासवान नेपाल के खजूरी महुआ निवासी हैं। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है। सैंपल के निगेटिव आने पर भी 14 दिनों तक दोनों मरीजों को निगरानी में रखा जाएगा।