बिहार के छपरा (Chapra) जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) अब आपदा राहत केंद्र तक पहुंच गया है। आपदा राहत केंद्र (Quarantine Center) में रखे गए दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बलिया से आए एक युवक को स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था वहीं जांच में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ये युवक अररिया का रहने वाला है।
बलिया से लौटा था युवक
युवक रेलवे में सफाई का ठेका मजदूर था और काम बंद होने के बाद वापस लौट रहा था जहां से उसे पुलिसकर्मियों ने छपरा में रोका और जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया। वही बांका की एक 20 साल की युवती भी करोना पॉजिटिव पाई गई है। ये छपरा में हर्बल प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी और यह भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी इसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
सारण में कोरोना के छह केस
सारण में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले की संख्या 6 हो गई है। सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने बताया कि दो मामला सामने आने के बाद आपदा राहत केंद्र में रहने वाले सभी 65 लोगों की जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि छपरा में अभी तक कोरोना वायरस के 6 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें एक मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुका है। लगातार मिल रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है हालांकि राहत की बात यह है कि जो मामले मिल रहे हैं वह अधिकांश प्रवासी लोगों से जुड़े हुए हैं।
मंगलवार को 13 नए केस
मालूम हो कि सूबे के 13 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 13 नए मरीजों के साथ ही बिहार में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है।
इन जिलों में मिले नए केस
बिहार में कोरोना के जो 13 नए मामले सामने आए हैं उनमें से गोपालगंज में 6, कैमूर में 4 जबकि एक-एक मामले बांका, अररिया और मुंगेर के हैं। इस बीमारी से पीड़ित होने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। मुंगेर में जहां इस बीमारी की चपेट में 42 साल का एक पुरुष आया है, वहीं भभुआ में 4 साल का बच्चा भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है।