बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है. 9 मई तक पटना समेत अन्य कई जिलों में मौसम समान्य रहेगा. वहीं साइक्लोन सर्किल और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के 17 जिलों में 9 मई तक बारिश के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं पटना सहित अन्य 21 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान चक्रवाती हवाओं की वजह से शुष्त स्थानों पर भी तेज हवा के साथ ही हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं.
देश के मैदानी हिस्सों में तीन सिस्टम बना हुआ है, जिसमें बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच तक ट्रफ लाइन बनी है, जो उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से गुजर रही है. वहीं दूसरा दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बनने के साथ ही दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में भी ऊपरी हवाओं में चक्रवात बना हुआ है. जबकि तीसरा हरियाणा पंजाब के ऊपरी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है.