मौसम विभाग ने हालांकि इस तूफान का बिहार में कोई खास प्रभाव नहीं होने की जानकारी दी है। जिलों को विशेष एहतियाती कदम उठाने को लेकर कोई खास निर्देश नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि वैसे सरकार सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है। इधर इस चक्रवात का बिहार में असर दिखने लगा है। पटना सहित पूरे सूबे में बादल छा गए हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई।
तूफान की रफ्तार ऐसी कि जमीन पर 13 किमी तक घुसा लहरों का पानी, 12 लोगों की मौ/त, भारी बारिश के बीच 190 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा : भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान ने बुधवार शाम प. बंगाल और ओडिशा में नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश के साथ 190 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। बंगाल में 10 और ओडिशा में 2 लोगों की मौ/त हो गई। सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।
बंगाल में पांच हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए। ओडिशा में भी तटवर्ती इलाकों के कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच के इलाके में तट से टकराया। लहरों का पानी तेज हवाओं की वजह से जमीन पर 13 किमी तक घुस गया।