कोरोना महामारी के बीच प्रवासी बिहारियों के लगातार वापस आने का सिलसिला जारी है। आज रविवार को तकरीबन 17 हजार से ज्यादा प्रवासी बिहारी सूबे में पहुंचेंगे। कुल 14 ट्रेनें इन प्रवासी बिहारियों को लेकर अलग-अलग जगहों पर पहुंचने वाली हैं।
प्रवासी बिहारियों को लेकर जिन राज्यों से आज ट्रेनें पहुंचेगीं उनमें हरियाणा और पंजाब से आने वाले लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु और तेलंगाना से भी प्रवासियों को लेकर ट्रेन पहुंचने वाली है। इन प्रवासियों के बिहार पहुंचने के बाद मेडिकल टीम की तरफ से तत्काल इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। जिन किन्ही प्रवासियों में लक्षण या फिर बुखार पाए जाएगा उनको तुरंत आइसोलेट किया जाएगा।
आज आने वाली ट्रेनों की लिस्ट और टाइम टेबल
- गुजरात के सूरत से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
- गुजरात के गांधीधाम से दानापुर के लिए निकली ट्रेन 7:30 बजे पहुंचेगी
- हरियाणा के रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 8 बजे पहुंचेगी
- हरियाणा के भिवानी से पूर्णिया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
- हरियाणा के रेवाड़ी से खगड़िया के लिए निकली ट्रेन 10 बजे पहुंचेगी
- कर्नाटक के बंगलोर से अररिया के लिए निकली ट्रेन 7 बजे पहुंचेगी
- महाराष्ट्र के थाने से बरौनी के लिए निकली ट्रेन 3:35 बजे पहुंचेगी
- पंजाब के लुधियाना से मुजफ्फरपुर के लिए निकली ट्रेन 9:20 बजे पहुंचेगी
- पंजाब के लुधियाना से किशनगंज के लिए निकली ट्रेन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी
- पंजाब के जलंधर से कटिहार के लिए निकली ट्रेन 12 बजे पहुंचेगी
- पंजाब के जलंधर से छपरा
- तमिलनाडु के कोयम्बटूर से सहरसा के लिए निकली ट्रेन शाम 5 बजे पहुंचेगी
- तेलंगाना से बालरूम से गया के लिए निकली ट्रेन 4 बजे पहुंचेगी
- आंध्रप्रदेश के वाइजैग से मोतिहारी
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L