चार माह से जेल में बंद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के जेल से बाहर आने के लिए पांच दिन और इंतजार करना होगा। कल उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए मधेपुरा कोर्ट ने अपना फैसला 30 सितंबर तक सुरक्षित कर लिया है। 30 सितंबर को कोर्ट फैसला करेगी कि पप्पू यादव जेल से बाहर आएंगे या नहीं।
इससे पहले शुक्रवार को मधेपुरा कोर्ट में 32 साल पूर्व एक पुराने मामले में पांच महीने से जेल में बंद पूर्व सांसद पप्पू यादव की पेशी हुई। शुक्रवार को पप्पू यादव की पेशी के दौरान 313 का बयान निशिकांत ठाकुर की बैंच में यह सुनवाई हुई। वहीं उनके बयान दर्ज होने के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनः डीएमसीएच भेज दिए गया। अब उनकी जमानत पर फैसला 30 सितंबर को सुनाया जाएगा।
जमानत का यकीन सुनवाई के दौरान पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम निर्दोष हैं। न्यायालय पर हमें पूर्ण भरोसा है जो न्यायालय का फैसला होगा वो हमें मंजूर है। वहीं पप्पू यादव के समर्थक भी उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद कर रहे हैं।