बिहार में कोरोना संकट के बीच राजनीति भी पूरे उछाल पर है।तमाम विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा अटैक किया है।तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश की नीतियों के विरोध में खवाल खड़े करते रहते हैं।कोटा प्रकरण में भी नीतीश कुमार को नेताओं के अलावे अभिभावकों का कोपभाजन बनना पड़ा है।
अब एक बार फिर से कभी सीएम नीतीश के खास रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउ की वजह से फंसे बिहार के हज़ारों लोगों की दशा दयनीय बनी हुई है।लेकिन लॉकडाउन की मर्यादा में बंधे नीतीश कुमार के पास सबके लिए एक ही समाधान है – फंसे हुए कुछ लोगों को ₹1000 का अनुदान!प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में आगे तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए।
देश के कई हिस्सों में #lockdown की वजह से फंसे बिहार के हज़ारों लोगों की दशा दयनीय बनी हुई है।लेकिन lockdown की मर्यादा में बँधे @NitishKumar जी के पास सबके लिए एक ही समाधान है – फंसे हुए कुछ लोगों को ₹1000 का अनुदान!
अब इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 28, 2020